Jabalpur News:मंत्री राकेश सिंह ने वीर सैनिकों के साथ बैठकर सुनी पीएम मोदी की "मन की बात"

Jabalpur News: Minister Rakesh Singh sat with brave soldiers and listened to PM Modi's "Mann Ki Baat"

Jabalpur News:मंत्री राकेश सिंह ने वीर सैनिकों के साथ बैठकर सुनी पीएम मोदी की "मन की बात"

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने लाइव सुना। मन की बात के 122 वें एपिसोड के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश स्पष्ट रुप से सुना गया कि 'आतंकवाद का खत्म करना भारत का संकल्प है।

आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, ऑपरेशन सिंदूर इसी शौर्य और साहस व संकल्प का प्रतीक है जिसके माध्यम से पूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात आज सुनी गई जगह-जगह दुनिया ने अब भारत की सेना का पराक्रम एक बार फिर देख लिया है।आज पूरे देश को भारत की तीनों सेनाओं की वीरता पर गार्व है, लोग अपने बच्चों का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सिंदूर रख रहे हैं। 

कार्यक्रम के बाद राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आज का दिन उनके लिए विशेष था। आज सैन्य जवानों के बीच पहुंचकर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सुनने का अवसर मिला। मन की बात कार्यक्रम समाज और राष्ट्र के बीच एक सेतु का काम कर रहा है।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DKEl82eBoPs/?igsh=MWdqaDNvem1tNTdpMw==

उल्लेखनीय है कि जबलपुर स्थित आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया के बतरा ऑडोटोरियम वन एसटीसी कैंट में प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान विधायक केंट अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, अभय सिंह आदि भी मौजूद रहे।